Sunday, August 8, 2021

Lecture on Lokmanas aur Loktantra ( Popular Mind and Democracy) By Ravish Kumar

 


न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव की तरफ से शुरू की गयी आनलाइन व्याख्यानमाला ‘डेमोक्रेसी डायलॉग्ज’ की अगली कड़ी में मेगसेसे पुरस्कार विजेता, प्रख्यात पत्रकार और विश्लेषक  रवीश कुमार  हमारे अगले वक्ता होंगे।  आप सभी जानते हैं कि  रवीश कुमार  न केवल एक जानेमाने टीवी एंकर हैं बल्कि भारतीय राजनीतिक-सामाजिक परिदृश्य पर पैनी निगाह रखनेवाले निर्भीक लेखक हैं और साहसी टिप्पणीकार हैं। हमें बेहद खुशी है कि अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया है।


इस अवसर पर व्याख्यानमाला में आए चार महिने के अंतराल के प्रति भी हम खेद प्रगट करना चाहते हैं। इस के पीछे एकमात्र कारण कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते भारत की जनता पर बरपा प्रचंड कहर और भयानक त्रासदी ही है। हम सभी इस विभीषिका के गवाह रहे हैं और हममें से कइयों ने इस दौरान अपने आत्मीयों को, अपने दोस्तों-मित्रों को या अपने पड़ोसियों को खोया है। हमारे इर्द गिर्द मची इस तबाही के बीच व्याख्यानमाला के आयोजन को जारी रखना हमें मुनासिब नहीं लगा था।

रवीश  चाहते हैं कि उनका व्याख्यान संवाद नुमा और बातचीत की शक्ल में हो। हमें पूरी उम्मीद है कि आप भी न केवल इस बातचीत को सुनना चाहेंगे और उसमें शामिल भी होना चाहेंगे। कार्यक्रम फेसबुक लाइव होगा। सुरक्षा कारणों को देखते हुए जूम लिंक सीमित सहभागियों को ही भेजा जाएगा।

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है :

न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव
प्रस्तुति
डेमोक्रेसी डायलॉग्जस
9 वां व्याख्यान और चर्चा

विषय
लोकमानस और लोकतंत्र

वक्ता :
रवीश कुमार
 प्रख्यात पत्रकार, लेखक और मीडियाकर्मी , मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित 

6 बजे शाम ( IST )
8 अगस्त 2021





We are happy to inform you that the online series of public talks - Democracy Dialogues - organized by the New socialist Initiative (NSI) is being resumed from this month. We would like to invite you to the upcoming talk (9th in the series) by Ravish Kumar - the Magsaysay Awardee famous journalist, commentator and TV anchor. As you know Ravish is a keen and insightful observer of the Indian political scene and an epitome of moral courage. We are really delighted to have him as our next speaker.

We take this opportunity to apologise to you for this gap of 4 months in this series of lectures. The sole reason behind this gap has been the trauma and colossal tragedy that India has suffered during the second wave of the pandemic. We all have been witness to this disaster and for many of us it has struck too close at home, among friends and acquaintances and in the neighbourhoods. We felt ill at ease with organizing these lectures amidst the suffering that was all around us.

Ravish would like his talk to be as interactive and conversational as possible. We really hope that you will not only join in but also participate in the conversation. The programme will be Facebook live. For security reasons the zoom link will be sent to a limited number of participants.

Programme Details:

New Socialist Initiative (NSI) 
Presents

Democracy Dialogues
9 th Lecture 

Theme
Lokmanas aur Loktantra
( Popular Mind and Democracy)

Speaker
Ravish Kumar
Eminent Journalist, author, media personality, Winner of Magsaysay Award

6 PM India Standard Time
8 th August 2021
live link : facebook.com/newsocialistinitiative.nsi

0 comments:

Post a Comment