सन्धान व्याख्यानमाला
चौथा वक्तव्य
विषय: "संस्कृति और राजनीति "
वक्ता: प्रणय कृष्ण
(प्रोफेसर , हिन्दी विभाग , इलाहाबाद विश्वविद्यालय, पूर्व महासचिव, जन संस्कृति मंच)
दिनांक: 10 अप्रैल रविवार , शाम 6 बजे से
आयोजक : न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव (NSI) हिंदी प्रदेश
व्याख्यान ज़ूम पर होगा व फ़ेसबुक पर लाइव किया जायेगा।
फेसबुक लाइव
https://www.facebook.com/sandhaanonline
जूम लिंक
https://us02web.zoom.us/j/87332321088?wd=OWh2ZmM3SC9NWnQ3bE5PaThnZkR3Zz09
मीटिंग आईडी : 873 3232 1088
पासकोड :965341
आप सभी इस श्रृंखला में भागेदारी व वैचारिक हस्तक्षेप के लिए आमंत्रित हैं।
विषय परिचय :
'संस्कृति' कोई सुनिश्चित अवधारणा नहीं है, उसके अर्थ का विस्तार और संकोच समय समय पर
होता रहा है. उसे महसूस तो हर कोई करता है लेकिन उसे
परिभाषित करना कठिन काम है. फिर भी,
सुविधा और सरलता के लिए
उसे '
जीने के दंग' या जीवन पद्धति कहा जा सकता है. भारत या अमेरिका जैसे देश ' बहुसांस्कृतिक' हैं,
अर्थात यहां अनेक जीवन
पद्धतियां एक साथ विद्यमान है जिनमें अंतर्बाह्य संघर्ष भी चला करता है. कुछ लोगों
की मान्यता है कि आमूल परिवर्तनकारी राजनीति जिन दौरों में कमज़ोर पड़ती है, उन दौरों में राजनीति सांस्कृतिक मोड़ लेती है
अर्थात संस्कृति के प्रश्न राजनीतिज प्रश्न बन जाते हैं. वर्तमान भारत में तो
सत्ताधारी दल 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' के झंडे तले राजनीति कर रहा है. ऐसे में संस्कृति और राजनीति के
अंतर्संबंधों पर फिर से विचार करना और उसकी चुनौतियों को रेखांकित करना और जन
संस्कृति के विकास की रणनीतियों पर चर्चा वक्त की ज़रुरत है.
संधान व्याख्यानमाला क्यों ?
"सन्धान व्याख्यानमाला" का प्रस्ताव यूँ है कि हिन्दी सभ्यता-संस्कृति-समाज को लेकर हिंदी भाषा में विचार की अलग से आवश्यकता है। हिन्दी में विचार अनिवार्यतः साहित्य से जुड़ा है और हिन्दी मनीषा के निर्माण में साहित्यिक मनीषियों की अग्रणी भूमिका है। हम हिन्दी साहित्य-जगत के प्रचलित विमर्शों-विवादों से थोड़ा अलग हटकर साहित्य के बुनियादी मसलों से शुरुआत करना चाहते हैं। प्रगतिशील बिरादरी का हिस्सा होते हुए भी हम यह नहीं मानते कि साहित्य की भूमिका क्रान्तियों, आन्दोलनों और ऐतिहासिक शक्तियों के चारण मात्र की है। हम यह नहीं मानते कि साहित्यकार की प्रतिबद्धता साहित्य की उत्कृष्टता का एकमात्र पैमाना हो सकता है। हम अधिक बुनियादी सवालों से शुरू करना चाहते हैं, भले ही वे पुराने सुनायी पड़ें। मसलन, साहित्य कहाँ से आता है - ऐसा क्यों है कि मानव सभ्यता के सभी ज्ञात उदाहरणों में साहित्य न केवल पाया जाता है बल्कि ख़ासकर सभ्यताओं के शैशव काल में, और अनिवार्यतः बाद में भी, उन सभ्यताओं के निर्माण और विकास में महती भूमिका निभाता है। साहित्य के लोकमानस में पैठने की प्रक्रियाएँ और कलावधियाँ कैसे निर्धारित होती हैं? क्या शेक्सपियर के इंग्लिश लोकमानस में पैठने की प्रक्रिया वही है जो तुलसीदास के हिन्दी लोकमानस में पैठने की? निराला या मुक्तिबोध के लोकमानस में संश्लेष के रास्ते में क्या बाधाएँ हैं और उसकी क्या कालावधि होगी? इत्यादि। हमारा मानना है कि "जनपक्षधर बनाम कलावादी" तथा अन्य ऐसी बहसें साहित्य के अंतस्तल पर और उसकी युगीन भूमिका पर सम्यक प्रकाश नहीं डाल पातीं हैं. बुनियादी और दार्शनिक प्रश्न संस्कृतियों और सभ्यताओं पर विचार के लिए अनिवार्य हैं।